Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मनीष गुप्ता मौत मामला: अखिलेश यादव ने कहा- UP पुलिस रक्षा नहीं बल्कि लोगों की ले रही जान

मनीष गुप्ता मौत मामला: अखिलेश यादव ने कहा- UP पुलिस रक्षा नहीं बल्कि लोगों की ले रही जान

0
703

कानपुर: गोरखपुर के होटल में मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनके घर के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पर जमकर हमला बोला.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि उ.प्र. में भाजपा की सरकार में पुलिस रक्षा नहीं कर रही, लोगों की जान ले रही है. पुलिस का ऐसा व्यवहार किसी सरकार में देखने को नहीं मिला. हमारी मांग है कि मामले की सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में ही जांच हो.

अखिलेश यादव ने मनीष गुप्ता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद कहा कि उनके परिवार की 2 करोड़ रुपये की मदद होनी चाहिए. सरकार को 2 करोड़ रुपये देकर इस परिवार की मदद करनी चाहिए. समाजवादी पार्टी भी अपनी तरफ से इस परिवार की 20 लाख रुपये देकर मदद करेगी.

पुलिस के इस बयान की पोल उस वक्त खुल गई जब मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसके सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीटकर हत्या का खुलासा हुआ है और लगभग पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. इतना ही नहीं मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया था जिसकी वजह से उसके नाक के पास से खून बह रहा था. मृतक के दोस्तों ने पुलिस पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस इसे एक सामान्य मौत मान रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-rajasthan-medical-college/