शराब नीति में कथित गड़बड़ी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के बाद से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ CBI ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. जिसके बाद सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है.
इस मामले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री दिन भर ये सोचते हैं कि किसके खिलाफ नोटिस जारी करवाऊं किसके यहां रेड करवाऊं. किसकी सरकार गिरवाऊं.
इतना ही नहीं सोसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर आगे हमला बोलते हुए कहा कि PM महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नहीं सोचते. इन्हें देश को नंबर वन बनाने पर काम करना चाहिए लेकिन ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे हैं. अबकी बार देश की जनता इन्हें 2024 में लुक आउट नोटिस भेजेगी.
सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी होने के लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवि केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय में जब आम आदमी महंगाई के खिलाफ लड़ रही है, करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. इसके बजाय हर सुबह वे CBI-ED का यह खेल शुरू करते हैं. ऐसे कैसे देश आगे बढ़ेगा?
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-443/