Gujarat Exclusive > राजनीति > केजरीवाल के बाद सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- दोस्तों का 15 लाख करोड़ माफ अब…

केजरीवाल के बाद सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- दोस्तों का 15 लाख करोड़ माफ अब…

0
133

अरविंद केजरीवाल के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 15 लाख करोड़ अपने दोस्तों का माफ करके कह रहे हैं कि अब कुछ भी मुफ्त नहीं मिलेगा.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक इस समय देश के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि मोदी जी के दोस्तों के 10 लाख करोड़ के ऋृण और 5 लाख करोड़ के निगमित कर क्यों माफ किए गए? इससे देश को जो चुना लगा है उसका जवाब प्रधानमंत्री जी, भाजपा के नेता और वित्त मंत्री दें.

सिसोदिया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि 15 लाख करोड़ अपने दोस्तों के माफ करने के बाद अब ये लोग हल्ला मचा रहे हैं कि फ्री कुछ नहीं देंगे. मैं बताता हूं क्या हुआ है, इन्होंने अपने दोस्तों का 15 लाख करोड़ माफ किया और उससे जब देश का भट्ठा बैठने लगा तो बोलते हैं कि अब हर चीज पर GST लगेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jaish-terrorist-up-ats-arrested/