Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर दिल्ली सरकार को वैक्सीन मुहैया नहीं करवाने का लगाया आरोप

मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर दिल्ली सरकार को वैक्सीन मुहैया नहीं करवाने का लगाया आरोप

0
1127

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन, अस्पतालों में बड और पर्याप्त मेडिकल सुविधा नहीं मिलने की वजह से मौत हो रही है. इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया है. जबकि दावा किया जा रहा है कि कोरोना को मात देने के लिए ही वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है.

कोवैक्सीन के सेंटर को करना पड़ा बंद Manish Sisodia Corona Vaccine

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट से कुल 1.34 करोड़ वैक्सीन की मांग की गई थी लेकिन कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने और वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है. हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है. हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं. लेकिन कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं. Manish Sisodia Corona Vaccine

केंद्र तय करती है कि किस राज्य को कितना मिलेगा डोज Manish Sisodia Corona Vaccine

इतना ही नहीं सिसोदिया ने आगे कहा कि कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते. सिसोदिया ने कहा कि यह केंद्र के अधिकारी तय करते हैं कि किस राज्य को कितनी वैक्सीन दी जाएगी.

अरविंद केजरीवाल भी कर चुके हैं अपील Manish Sisodia Corona Vaccine

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब तक हर भारतीय को वैक्सीन नहीं लगती ये जंग नहीं जीती जा सकती. मैं आज एक सुझाव देना चाहता हूं. वैक्सीन बनाने का काम केवल दो कंपनियां ना करें, कई कंपनियों को वैक्सीन बनाने में लगाया जाए. केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे पास अब कुछ दिन की वैक्सीन ​बची है और ये समस्या देशव्यापी है. आज केवल दो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं और दोनों मिलकर महीने में केवल 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं. इस तरह तो देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में हमें दो साल से ज़्यादा लग जाएंगे. Manish Sisodia Corona Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-69/