नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है. जेसीबी बुलडोजर के जरिए अवैध रूप से बनी दुकानों और घरों को तोड़ा जा रहा है. आज दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर समयपुर बादली से रोहणी तक और नरेला से बवाना तक चलेगा. इसके अलावा पटेल नगर में मौजूद अवैध अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा.
कल दिल्ली नगर निगम की टीम मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. जहां स्थानिक लोगों ने इसके खिलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया था. इस मौके आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान भी पहुंचे थे और दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में हिरासत में लिया था, जहां पर SDMC अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही थी.
दिल्ली नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में भाजपा का बुलडोजर से वसूली की बहुत बड़ी योजना है. इस मामले में मैंने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. दिल्ली में 63 लाख घरों पर भाजपा ने बुलडोजर चलाने की तैयारी की है. इनमें से 60 लाख कच्ची कॉलोनी और झुग्गी झोपड़ियां हैं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इस प्रकार की बुलडोजर से वसूली का AAP कड़ा विरोध करती है. आम आदमी पार्टी का एक-एक विधायक जनता के साथ खड़ा है. चाहे जो भी हो जाए इनके बुलडोजर को हम रोकेंगे, चाहे हमें जेल जाना पड़े.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-addresses-global-kovid-virtual-summit/