Gujarat Exclusive > देश-विदेश > Mann Ki Baat: भारत को घरेलू खिलौना निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है: PM मोदी

Mann Ki Baat: भारत को घरेलू खिलौना निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है: PM मोदी

0
935

mann ki baat

  • पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के तहत देशवासियों को किया संबोधित
  • आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए स्वदेशी खिलौने और कंप्यूटर गेम बनाने की किया अपील
  • नई शिक्षा नीति भी बच्चों को उनकी रचनात्मकता और कुछ नई खोज में करेगा मदद
  • भारत में प्रतिभा और खिलौना हब बनने की क्षमता- पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 68 वें संस्करण को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर से आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए स्वदेशी खिलौने और कंप्यूटर गेम बनाने की अपील की.

नई शिक्षा नीति भी बच्चों के लिए उनकी रचनात्मकता और कुछ नई खोज को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि भारत में प्रतिभा और खिलौना हब बनने की क्षमता है.

घरेलू खिलैना बनाने के क्षेत्र में भारत को बनाना होगा आत्मनिर्भर  mann ki baat

माना जा रहा कि भारत और चीन के साथ रिश्तों तनाव के बीच पीएम मोदी चीन को एक और चोट देने के मकसद से खिलौना बनाने के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी में बचपन खिलने के साथ ही साथ खिलखिलाए भी . हम ऐसे खिलौनों का निर्माण करें जो पर्यावरण के भी अनुकूल हों.

घरेलू खिलौने के निर्माण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि खिलौना हमारी आकांक्षाओं को उड़ान देते हैं.mann ki baat

बच्चों की जिंदगी पर खिलौना अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालते हैं.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश ने छोड़ा 5 लाख क्यूसेक पानी, गुजरात में खोले गए सरदार सरोवर डैम के 23 गेट

पीएम मोदी की ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की अपील mann ki baat

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा. ‘ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ रुपया से ज्यादा है. इतने बड़े कारोबार वाले इस इंडस्ट्री में भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है.

ऐसे में आप सोचिए जिस राष्ट्र के पास इतनी विरासत हो, युवा आबादी हो, विविधता हो, परंपरा हो क्या खिलौनों के बाजार में उसकी हिस्सेदारी इतनी कम होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि खिलौना का कारोबार बहुत व्यापक है. गृह उद्योग लघु उद्योग के साथ ही साथ हमें इस क्षत्र में भी भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मिलकर मेहनत करनी होगी.

यह भी पढ़ें: मोहर्रम: PM मोदी ने इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया, कहा- उनकी सीख आज भी प्रासंगिक

भारत को खिलौना बनाने के क्षेत्र में बनाना है आत्मनिर्भर: पीएमmann ki baat

पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पास स्थानीय खिलौनों की एक समृद्ध परंपरा रही है. इसे बनाने के लिए कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं जिनके पास अच्छे खिलौने बनाने में विशेषज्ञता है.

भारत के कुछ क्षेत्र खिलौनों के केन्द्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं. ऐसे में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में खिलौनों के उद्योग की बड़ी भूमिका हो सकती है.

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से बच्चों को खिलौने के क्षेत्र में कुछ नया करने का मौका मिलेगा.

कोरोना काल में सादगी से मनाया जा रहा है त्योहार mann ki baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह महीना आम तौर पर उत्सवों का होता है. जगह-जगह पर मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं.

लेकिन कोरोना संकट काल में जिस तरीके से लोग सादगी और अनुशासन के साथ उमंग और उत्साह से लोग उत्सवों का मजा ले रहे हैं वह मन को छू लेने वाला है.

उन्होंने कहा कि हम बहुत पैनी नजर से देखेंगे तो एक बात जरूर हमारे ध्यान में आएगी कि हमारे पर्व और पर्यावरण के बीच एक बहुत गहरा नाता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/craving-for-power-vinay-kumar-has-to-stick-to-gspc-after-retiring/