Gujarat Exclusive > यूथ > मनोज बाजपेयी हुए कोरोना से संक्रमित, फिल्म की शूटिंग रोकी गई

मनोज बाजपेयी हुए कोरोना से संक्रमित, फिल्म की शूटिंग रोकी गई

0
482

Manoj Bajpayee Covid-19: कोरोना दिशानिर्देशों में छूट के बाद फिल्म और टीवी जगत ने शूटिंग शुरू कर दी थी लेकिन उसके बाद से लगातार कोरोना वायरस सितारों को अपनी चपेट में लेता आ रहा है. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और निर्देशक संजय लीला भंसाली के बाद अब मनोज बाजपेयी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. Manoj Bajpayee Covid-19

बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी की को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद मनोज वाजपेयी अपने घर पर क्वारनटाइन हो गए हैं. Manoj Bajpayee Covid-19

यह भी पढ़ें: कंगना ने महात्मा गाधी पर उठाए सवाल, कहा- वो एक महान नेता पर महान पति नहीं हो सकते

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में डायरेक्टर के बाद अब मनोज वाजपेयी की रिपोर्ट पॉजिटिव आवे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. Manoj Bajpayee Covid-19

अभिनेता की टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है. फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं.’Manoj Bajpayee Covid-19

मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘फैमिली मैन 2’ में नजर आने वाले हैं. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. मनोज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Despatch’की शूटिंग कर रहे थे जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है. Manoj Bajpayee Covid-19

रणबीर और भंसाली संक्रमित 

इससे पहले रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके चलते भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग रुक गई है. रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने जानकारी दी कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नीतू सिंह ने रणबीर कपूर की एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है. वे इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.’ Mano Bajpayee Covid-19

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें