Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मनोज सिन्हा ने ली J&K के उपराज्यपाल की शपथ, कहा- कश्मीर भारत का स्वर्ग

मनोज सिन्हा ने ली J&K के उपराज्यपाल की शपथ, कहा- कश्मीर भारत का स्वर्ग

0
417

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के दूसरे उपराज्यपाल के रूप में शुक्रवार को शपथ ली. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने कश्मीर को भारत का स्वर्ग करार दिया.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर भारत का स्वर्ग है. मुझे यहां भूमिका निभाने का अवसर दिया गया है. पांच अगस्त एक महत्वपूर्ण तारीख है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर मुख्यधारा में आया है. वर्षों बाद यहां कई परियोजनाएं शुरू हुई हैं. मेरी प्राथमिकता उन परियोजनाओं को आगे ले जाना है.

यह भी पढ़ें: गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस गिरीश चंद्र मुर्मू बने नए CAG

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,

बिना किसी पक्षपात के संवैधानिक शक्तियों का उपयोग लोगों के कल्याण के लिए किया जाएगा. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और हम समाधान का रास्ता खोजने की कोशिश करेंगे. हमारा उद्देश्य यहां के विकास को आगे बढ़ाना है.

प्रशासनिक सचिवों की बैठक

आज सभी प्रशासनिक सचिवों की बैठक भी बुलाई गई है. इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रोडमैप का खुलासा करेंगे. इस बैठक के संबंध में जीएडी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रशासनिक सचिव तय समय पर उपस्थित हों.

माना जा रहा है कि बैठक में वे अपना विजन सबके सामने रखेंगे.
प्रशासन किस प्रकार चलाना है और क्या प्राथमिकताएं होंगी, इसकी रूपरेखा वे अधिकारियों के समक्ष रखेंगे.

मुर्मू ने दिया था इस्तीफा

मालूम हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा को गुरुवार को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त कर दिया गया था.
उनकी नियुक्ति यहां के उपराज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू के अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद हुई.
मुर्मू ने केन्द्र शासित प्रदेश की बागडोर संभालने के 9 महीने बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
उन्हें नया सीएजी बनाया गया है.
मुर्मे पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें