Gujarat Exclusive > राजनीति > बड़ी खबर… मनोज तिवारी होंगे ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल

बड़ी खबर… मनोज तिवारी होंगे ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल

0
802

Manoj Tiwari: बंगाल चुनावों से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच खबर है कि क्रिकेटर मनोज तिवारी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. वह  हुगली में कल होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शामिल हो सकते हैं. Manoj Tiwari

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी 24 फरवरी को हुगली जिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में टीएमसी में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी क्विंट ने टीएमसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दी है. Manoj Tiwari

यह भी पढ़ें: राजकोट में खुला कांग्रेस का खाता, वार्ड नंबर 15 से मिली जीत

सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने करीब चार हफ्ते पहले तिवारी से संपर्क किया था क्योंकि उन्होंने उन्हें क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. शुक्ला हावड़ा में पार्टी के जिला अध्यक्ष थे और हाल ही में उन्होंने पार्टी और बंगाल सरकार में मंत्री पद छोड़ दिया था. Manoj Tiwari

तिवारी के साथ, कांग्रेस और बीजेपी के कुछ सदस्यों के भी रैली के दौरान पार्टी में शामिल होने की संभावना है. बनर्जी की रैली उसी मैदान में होगी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित किया था. Manoj Tiwari

भारतीय टीम के लिए 12 वनडे खेले

35 साल के मनोज तिवारी ने वनडे और टी-20 प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे के लिए भी खेल चुके हैं. हावड़ा में जन्मे मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेली. Manoj Tiwari

उन्होंने 12 वनडे, तीन T 20 मैच खेले. वनडे मैच में उन्होंने कुल 287 रन बनाए. 35 वर्षीय मनोज तिवारी ने टी 20 में 15 रन बनाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें