Gujarat Exclusive > गुजरात > माओवादी संगठन ने दी धमकी, 10 दिन में राजभवन छोड़ो, नहीं तो उड़ा देंगे

माओवादी संगठन ने दी धमकी, 10 दिन में राजभवन छोड़ो, नहीं तो उड़ा देंगे

0
901

उत्तर प्रदेश राजभवन को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें दस दिन के अंदर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गई है. राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘टीएसपीसी झारखंड’ की ओर से यह पत्र आया है. बता दें कि माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है.

बयान में कहा गया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को जरूरी कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है.

पत्र में यह भी साफ-साफ लिखा है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल किसी भी हाल में 10 दिन में राजभवन को छोड़ दें. उनके ऐसा न करने पर लखनऊ के राजभवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राजभवन में हड़कंप मच गया है. अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव ने धमकी भरे पत्र पर संज्ञान लेते हुए पत्र को मूलरूप में गृह विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक (DGP), DG इंटेलिजेंस और ADG सिक्योरिटी को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले की तुरंत जांच करें और कल तक स्थिति का पूरा आकलन कर रिपोर्ट लें और आवश्यकतानुसार उपाय करें.