भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को दबाव देखने को मिल रहा है. गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार उबरने की कोशिश कर रहा है. सुबह 11 बजे सेंसेक्स 50 अंक नीचे था जबकि निफ्टी 10,400 के करीब पहुंचकर फिर 10430 के ऊपर बना हुआ है. हालांकि हैरानी की बात ये है कि संकट की स्थिति से गुजर रहे यस बैंक के शेयर में उछाल देखने को मिल रही है.
HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और ITC ने बाजार में दबाव बनाया है. मिडकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी के रियल्टी, फार्मा, मेटल, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है.
मंगलवार के बाद बुधवार को भी यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिल रही है. बुधवार को अब तक यस बैंक के शेयर में 29.41 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. माना जा रहा है कि बेलआउट प्लान तैयार होने की खबर शेयर में तेजी बनी हुई है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और 35,261.92 तक लुढ़का. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 10,334.30 पर खुलने के बाद 10,529.55 तक उछला.