Gujarat Exclusive > गुजरात > ठग दुल्हन 1.55 लाख रुपया लेकर हुई फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ठग दुल्हन 1.55 लाख रुपया लेकर हुई फरार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

0
706

अहमदाबाद के नरोडा इलाके में एक ठग दुल्हन ने पति के परिवार से मात्र एक महीने के भीतर 1.55 लाख रुपया लेकर फरार हो गई. पति ने जब इस मामले को लेकर अपना साला को फोन किया तो उसने बताया कि पैसा हासिल करने के लिए ही उसकी बहन से शादी की थी. इतना ही नहीं उसके साले ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस भी उसका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगी. जिसके बाद पति ने नरोडा पुलिस स्टेशन में पत्नी साला के साथ चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार नरोडा इलाके के सप्तक विहार फ्लैट में रहने वाले जयेश भगवान राठौर का विवाह 4-8-2019 को राजस्थान के नयागाम की रहने वाली कलावती से हुआ था. शादी के एक महीने बाद कलावती पति के घर से अचानक गायब हो गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीजों को लूटने वाले निजी अस्पतालों को नितिन पटेल की चेतावनी

शादी से पहले कलावती, उसका भाई साजित खराड़ी, मणिलाल और मोहन भगोरा ने युवक के परिवार से कहा कि उन्हें शादी के खर्च के लिए 1.55 लाख रुपये देने होंगे क्योंकि लड़की के परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब है. शादी का खर्च चार महीने में वापस करने का वादा किया था. हालांकि शादी के एक महीने बाद लड़की के फरार होने को लेकर साला से बात की तब जाकर ठग दुल्हन के ठगी का पर्दाफाश हुआ.

शादी के नाम पर ठगे जाने वाले जयेश ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि कलावती के भाग जाने के बाद जब मैने उसकी चचेरी बहन से बात किया तब उसने बताया कि इससे पहले भी ये लोग इसी तरीके से दूसरे एक अन्य आदमी को भी ठग चुके है. फिलहाल पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-harassing-congress-mlas-on-cheaper-price-amit-chavda/