Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत पुलिस का यू-टर्न, मास्क नहीं पहनने पर भरना ही होगा जुर्माना

सूरत पुलिस का यू-टर्न, मास्क नहीं पहनने पर भरना ही होगा जुर्माना

0
736

सूरत: सूरत पुलिस की ओर से दावा किया गया था कि अब मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना नहीं बल्कि ऐसे लोगों को मुफ्त में मास्क दिया जाएगा. Mask fine Surat police U-turn

लेकिन पुलिस का यह दावा 24 घंटे भी नहीं टिक पाया और नया बयान सामने आ गया. सूरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने कहा कि मास्क के मामले को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

मास्क नहीं पहनने वालों को जुर्माना तो भरना ही होगा. Mask fine Surat police U-turn

सूरत पुलिस का यू-टर्न Mask fine Surat police U-turn

सूरत पुलिस अपने दावे से मात्र 24 घंटों में यू-टर्न ले लिया. उसके बाद सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने कहा “अगर कोई नागरिक मास्क नहीं पहनता है. तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

मैं सभी नागरिककों से अपील करता हू कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए हमें मास्क पहनना होगा. मास्क के मामले को लेकर पुलिस कोई समझौता नहीं करने वाली है.

मुझे पूरा विश्वास है कि अगर लोग कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करेंगे तो हम कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने में जरूर कामयाब होंगे.” Mask fine Surat police U-turn

मास्क नहीं पहनने पर भरना ही होगा जुर्माना Mask fine Surat police U-turn

गौरतलब है कि इससे पहले सूरत में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच सूरत पुलिस आयुक्त, गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीआर पाटिल, सूरत नगरपालिका आयुक्त ने एक अहम बैठक में फैसला लिया था कि अब सूरत में मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना नहीं वसूला जाएगा. Mask fine Surat police U-turn

बल्कि ऐसा करने वाले लोगों को मुफ्त में मास्क देकर जागरुकता फैलाने की कोशिश की जाएगी. Mask fine Surat police U-turn

गौरतलब है कि इससे पहले सूरत में पुलिस मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना नहीं बल्कि मास्क देने का फैसला किया था.

सूरत नगर निगम और पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया था. जिसका नाम था “दंड नहीं, मास्क पहनो”.

सूरत के जॉइंट सीपी प्रवीण मल के अनुसार, लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान शुरू किया गया है. 100 प्रतिशत लोगों को मास्क पहनने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए राजी करने के लिए यह फैसला किया था. Mask fine Surat police U-turn

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-protem-speaker-congress/