Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के बाद राजकोट वडोदरा, सूरत में भी मास्क अनिवार्य

अहमदाबाद के बाद राजकोट वडोदरा, सूरत में भी मास्क अनिवार्य

0
782

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुजरात के चार मुख्य शहरों में आम जन का सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. पहले अहमदाबाद और राजकोट और इसके बाद फिर वडोदरा और सूरत में भी सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य किया गया. चारों बड़े शहरों में नियम लागू होने के बाद लोग खुद इसका पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस और महानगरपालिका प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को जुर्माना किया.

अहमदाबाद सहित चारों शहरों में मास्क के साथ-साथ गमछा, रूमाल या दुपट्टा सहित कपड़ों से मुंह और नाक नहीं ढंके होने पर एक हजार से लेकर पांच हजार तक रुपए जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. जुर्माना नहीं भरने पर 3 वर्ष की जेल का भी प्रावधान किया गया है. इन चारो महानगरपालिकाओं ने भारतीय दंड संहिता और महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए निर्देश जारी किए हैं.

अहमदाबाद के साथ-साथ राजकोट में मनपा की टीम ने सक्रिय रूप से कार्रवाई भी आरंभ कर दी. मास्क नहीं होने की स्थिति में मुंह और नाक को रूमाल, गमछा, दुपट्टा, घर में बने मास्क या अन्य किसी कपड़े से ढंकना होगा. दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों, दूध बेचने वालों के साथ-साथ ये सभी सामान खरीदने वाले लोगों को भी इस आदेश का पालन करना होगा. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं. यहां पर 295 मामले सामने आए हैं. वहीं वडोदरा में 102, सूरत में 33 और राजकोट में 18 मरीज पाए गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patels-twitter-farmers-important-to-industrialists/