Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मसूद अजहर का रिश्तेदार है, पुलवामा-2 का साजिशकर्ता आतंकी लंबू

मसूद अजहर का रिश्तेदार है, पुलवामा-2 का साजिशकर्ता आतंकी लंबू

0
1208

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था. मामले की शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि इस हमले को अंजाम तक पहुंचाने में मोहम्मद इस्माइल अल्वी का हाथ था. जो जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार है.

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया है कि इस्माइल जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार है. इससे पहले 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गए थे, जिसके पीछे मसूद अहजर की मुख्य भूमिका सामने आई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही एनआईए इस मामले की जांच अपने हाथों में ले लेगी. बताया जा रहा है मोहम्मद इस्माइल अल्वी उर्फ लंबू को फौजी बाबा के नाम से भी बुलाया जाता है. 2018 में वह भारत आया था और उसने पिछले साल पुलवामा हमले में शामिल साजिशकर्ता के साथ मुलाकात की थी.

भारतीय सेना द्वारा एक मुठभेड़ में कारी मुफ्ती यासिर के खात्मे के बाद उसने जनवरी में कश्मीर में जैश की जिम्मेदारी संभाली. अधिकारियों ने कहा कि इस्माइल एक IED विशेषज्ञ है. उसने पुलवामा हमले के लिए अन्य हमलावरों को मारुति ईको वैन में बम फिट करने में मदद की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tweeter-war-started-after-poster-war-in-amethi/