Gujarat Exclusive > राजनीति > मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

0
509

कोरोना महामारी के बीच आज पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन कोरोना की वजह से मंदिरों में सीमित संख्या में भक्तों को आने की अनुमति दी गई है. जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी दूर भागने वाले आज राम और कृष्ण को आराध्य बता रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा,”मैं वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना करने आया हूं कि जैसे आपने अनेक राक्षसों का अंत किया था, वैसे ही कोरोना रूपी राक्षस का भी अंत करने की कृपा करें.”

इतना ही नहीं इस मौके सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले आपके पर्व और त्योहार में बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक नहीं आते थे. भाजपा के प्रतिनिधियों को छोड़कर अन्य दलों के लोग दूर भागते थे. हिंदू पर्व और त्योहारों में कोई सहभागी नहीं बनता था. इसके अलावा ऊपर से से बंदिशें लगा दी जाती थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-bjp-mla-joins-tmc/