Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मौलाना साद का हुआ कोरोना टेस्ट, क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले रिपोर्ट आई…

मौलाना साद का हुआ कोरोना टेस्ट, क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले रिपोर्ट आई…

0
1128

देश में जारी कोरोना संकट में संक्रमितों की संख्या में तब्लीगी जमात के कई लोग भी शामिल हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. उधर खबर है कि मौलाना साद सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है.

तब्लीगी जमात के मुखिया के वकील के मुताबिक, मौलाना साद की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के कहने पर मौलान साद का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. वहीं अब मौलाना साद सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकता है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक क्राइम ब्रांच को सफलता नहीं मिली है. मालूम हो कि मौलाना साद को लेकर कई खुलासे होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में हैं. प्रवर्तन निदेशालय, क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी हैं. लेकिन मौलाना साद सामने नहीं आ रहा है. लगातार अपना ऑडियो संदेश जारी करता है, जिसमें उसने क्वेरेंटीन होने का दावा किया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-32/