Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के भरूच में मौलवी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुजरात के भरूच में मौलवी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
2590

गुजरात के भरूच जिला में मौजूद अमोद में एक मौलवी द्वारा 13 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. नाबालिग किशोरी ने मौलवी की करतूतों को चिट्ठी में लिखकर माँ बाप को जानकारी दी. जिसके बाद किशोरी के माता-पिता ने घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर फौरन कार्रवाई करते हुए मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार आमोद चौराहा के पास “बच्चों का घर” नामक एक मदरसा है. इस मदरसा में 68 वर्षीय मौलवी अब्दुल्ला बोरा बच्चों को पढ़ाने का काम करता है. मौलवी अक्सर किशोरी को तुम्हारी मम्मी का फोन आया है इस बहाने दुकान में बुलाकर दुराचार करता था. इससे परेशान होकर किशोरी ने मदरसा जाने से इनकार कर दिया. माता-पिता ने जब मदरसा ना जाने के बार में पूछा तो मौलवी की करतूतों को बच्ची ने चिट्ठी मै लिखकर माँ बाप को जानकारी दी. जिसके बाद किशोरी के माता-पिता ने आमोद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

गौरतलब हो कि गुजरात विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने सदन में बलात्कार की घटनाओं की जानकारी मांगी. गुजरात की रुपाणी सरकार ने विधानसभा में जवाब के तौर पर जो आंकड़ा पेश किया है वह चौंकाने वाला है. राज्य में दो साल में 2,723 बलात्कार और सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. आकड़ा सामने आने के बाद साफ हो जाता है कि गुजरात में महिलाओं की सुरक्षा का बड़े-बड़े दावे सिर्फ झूठे साबित हो रहे हैं. विधानसभा में पेश चौंकाने वाले आकड़े के अनुसार गुजरात में हर दिन 3-4 बलात्कार के मामला सामने आ रहा है. इतना ही नहीं बलात्कार की घटना में शामिल कई आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/womens-security-claims-in-gujarat-are-proved-to-be-false-3-4-rapes-occur-every-day/