Gujarat Exclusive > राजनीति > सपा को हराने के लिए बसपा तैयार, मायावती ने कहा जरूरत पड़ी तो भाजपा को देंगे वोट

सपा को हराने के लिए बसपा तैयार, मायावती ने कहा जरूरत पड़ी तो भाजपा को देंगे वोट

0
686

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीएसपी के कुछ विधायकों ने पार्टी के साथ बगावत कर दी जिसके बाद बसपा सुप्रीमो ने तमाम विधायकों को सस्पेंड कर दिया.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गठबंधन के अपने ही पूर्व सहयोगी अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले एमएलसी चुनाव में बसपा सपा के भाषा में जवाब देगी उनके उम्मीदवारों को हराने के लिए भाजपा या फिर अन्य उम्मीदवारों को वोट देना पड़े तो देगी.

सपा के साथ गठबंधन हमारी सबसे बड़ी गलती

इतना ही नहीं मायावती ने इस मौके पर गठबंधन में शामिल होने को बड़ी भूल बताते हुए कहा कि इनका एक और दलित विरोधी चेहरा कल राज्यसभा के पर्चों के जांच के दौरान देखने को मिला.

लोकसभा चुनाव में गठबंधन में जाने को लेकर मायावती ने कहा कि हमें गहराई से इस बारे में सोचना चाहिए था. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया और जल्दबाजी में फैसला लिया.

इन विधायकों को किया गया सस्पेंड

असलम राइनी, भिनगा-श्रावस्ती
असलम अली चौधरी,ढोलाना-हापुड़
मुजतबा सिद्दीकी, प्रतापपुर-इलाहाबाद
हाकिम लाल बिंद, हांडिया-प्रयागराज
हरगोविंद भार्गव, सिधौली-सीतापुर
सुषमा पटेल, मुंगरा-बादशाहपुर
वंदना सिंह, सगड़ी-आजमगढ़

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा के सात विधायकों ने बगावत कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार के प्रस्तावक बने दस विधायकों में भी पांच ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था. इसी मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर हमला बोला है.

उनका कहना कि एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवारों को हराने के लिए भाजपा या अन्य उम्मीदवारों को बसपा अपना वोट देगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-land-law-news/