अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के 9 बागी विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकत कर सियासी सरगर्मियों को तेज कर दिया है. बसपा विधायकों का अखिलेश से मिलने पर अब मायावती ने पलटवार किया है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं यह घोर छलावा है. Mayawati Akhilesh Yadav counterattack
समाजवादी पार्टी पर मायावती ने किया पलटवार Mayawati Akhilesh Yadav counterattack
बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले को लेकर एक साथ कई ट्वीट कर सपा और अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला है. माया ने ट्वीट कर लिखा “सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती. क्योंकि इनको यह मालूम है कि बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं.
सपा का चेहरा और चरित्र हमेशा से दलित विरोधी रहा है Mayawati Akhilesh Yadav counterattack
मायावती ने आगे कहा कि “जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं. इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय.” Mayawati Akhilesh Yadav counterattack
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “वैसे बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है. यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा.” Mayawati Akhilesh Yadav counterattack
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-road-accident-10-killed/