Gujarat Exclusive > राजनीति > जन आशीर्वाद यात्रा पर मायावती का तंज, कहा- BJP बाढ़ की आड़ में घिनौनी राजनीति कर रही है

जन आशीर्वाद यात्रा पर मायावती का तंज, कहा- BJP बाढ़ की आड़ में घिनौनी राजनीति कर रही है

0
841

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश केंद्रीय कैबिनेट में जगह पाने वाले मंत्री कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को परिचित कराने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल रहे हैं. यह यात्रा 15 से 21 अगस्त तक चलेगी. उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने और मतदाताओं के बीच अपनी पैठ को मजबूत करने के लिए इस यात्रा का आगज कर चुकी है. इस यात्रा को लेकर मायावती ने मोदी और योगी सरकार पर तंज कसा है. Mayawati BJP Attack

गौरतलब है कि पीएम मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में भी चुनावी झलक देखने को मिला था. राज्य के कई नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. मिल रही जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के वोटरों को लुभाने के लिए राज्य में कई मंत्री मिलकर करीब 3665 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इन दौरान ये मंत्री करीब 27 जिलों को कवर करते हुए सरकार द्वारा किए गए विकास कामों को लोगों के बीच रखेंगे. Mayawati BJP Attack

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने आज से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है, बेहतर होता अगर पार्टी अपनी इस यात्रा को बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा के रूप में निकालती. कोरोना के दौरान भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सरकार के कोरोना नियमों को कितना निभा पाएगी, ये ​देखने की बात है. Mayawati BJP Attack

इतना ही नहीं मायावती ने आगे कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बीएसपी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है. भाजपा बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है. केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है. Mayawati BJP Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sushmita-dev-joins-tmc/