Gujarat Exclusive > राजनीति > BSP के प्रवक्ता TV डिबेट में नहीं लेंगे हिस्सा, मायावती ने मीडिया पर लगाया जातिवादी रवैये का आरोप

BSP के प्रवक्ता TV डिबेट में नहीं लेंगे हिस्सा, मायावती ने मीडिया पर लगाया जातिवादी रवैये का आरोप

0
373

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद बसपा मुखिया मायावती ने हार का ठिकरा मुस्लिम समुदाय के सिर पर फोड़ने के बार अब एक नया फरमान जारी किया है. मायावती ने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर ऐलान किया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता अब किसी भी टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं माया ने मीडिया पर गंभीर आरोप भी लगाया है.

बसपा मुखिया मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा कि यूपी विधानसभा आम चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है. इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी.

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे.

मुस्लिम समुदाय को बनाया था निशाना

इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने हार का ठिकरा मुस्लिम समुदाय पर फोड़ते हुए कहा कि मुस्लिम समाज बसपा के साथ तो लगा रहा परन्तु इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ सिफ्ट कर गया, इससे बसपा को भारी नुकसान हुआ, मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बसपा से ज्यादा सपा पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-slum-fire-7-killed/