उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस के सिर से एक बड़ा दबाव उतर चुका है. अब उन गुत्थियों के सुलझने का इंतजार किया जा रहा है जिसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी नेता मायावती ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है. मायावती ने कहा कि विकास दुबे की आपराधिक सांठगांठ का पर्दाफाश होना चाहिए.
मायावती ने ट्वीट किया, ‘कानपुर-काण्ड के दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इंतजार है.’
यूपी की पूर्व सीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से जुड़े व सम्बंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए.’
1. कानपुर-काण्ड का दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे को काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अन्ततः मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इन्तजार है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 9, 2020
मालूम हो कि विपक्षी दल लगातार यूपी और केंद्र सरकार पर कानपुर हत्याकांड को लेकर सवाल खड़े कर रही है. इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके गैंगस्टर की गिरफ्तारी पर सरकार से सवाल उठाया है. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही हैं.
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जोड़ा एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से संबंध