Gujarat Exclusive > राजनीति > मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, SP और BJP पर लगाया गंभीर आरोप

मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान, SP और BJP पर लगाया गंभीर आरोप

0
653

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं मायावती ने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी ने आम जनता को बरगलाने शुरू कर दिया है. इस मौके पर मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बसपा अपने दम पर लड़ेगी.

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हम सपा और भाजपा में कोई फर्क नहीं समझते है. ये दोनों पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू है. ये दोनों पार्टी चुनाव को हिंदू-मुस्लिम करना चाहती है. जैसे 2007 में हमें पूर्ण बहुमत मिला था, वैसे ही बहुमत हमें इस बार भी मिलने वाला है.

BSP प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी दूसरी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी. BSP अकेले अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

इस मौके पर मायावती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ज़ल्दी ही कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार के डर से इनकी कीमतों में जो इन्होंने(भाजपा) थोड़ी कमी की है तो इसकी भी भरपाई यह पार्टी (भाजपा) चुनाव के बाद जनता से ब्याज़ सहित वसूल कर लेगी. इसे भी जनता को ज़रूर ध्यान में रखकर चलना चाहिए. पिछले दिनों जिस प्रकार से हर दिन रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ी हैं और जिस प्रकार से देश में मंहगाई भी बढ़ी है, यह सब जनता आसानी से भुलाने वाली नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nawab-malik-denies-fadnavis-allegation/