उत्तर प्रदेश में योगी राज में होने वाली हालिया घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. सपा बसपा के साथ ही साथ कांग्रेस भी राज्य में उत्पीड़न,
बलात्कार और हत्या की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर जंगलराज का चरम सीमा पर होने का आरोप लगा चुकी है.UP की हालिया घटनाओं पर मायावती का तंज
ऐसे में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की
स्थिति को अति-दयनीय बताते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
सपा कांग्रेस और योगी सरकार पर बोला हमला
मंगलवार को उन्होंने राज्य में होने वाली घटनाओं को लेकर एक नहीं बल्कि दो ट्वीट कर
सपा कांग्रेस और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सपा और भाजपा की
कार्यशैली में ज्यादा फर्क नहीं दिखाई दे रहे हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन
में राज्य के पीड़ितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती थी.
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक से पुलिसकर्मियों के मारपीट पर गरम हुई उत्तर प्रदेश की सियासत
घटना पर लीपापोती कर खराब किए जा रहे हैं हालात
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा-
“यूपी में सभी वर्गों/धर्मों व खासकर दलितों के साथ आए दिन द्वेष, उत्पीड़न, बलात्कार,
हत्या आदि की मानवता को शर्मसार करने वाली घटनायें साबित करती हैं कि प्रदेश में
कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय. इन घटनाओं के प्रति सरकारी
लीपापोती से हालात में और बिगाड़. सरकार ध्यान दे.”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा-
“जबकि इन जघन्य घटनाओं से स्पष्ट तौर पर जनता को सपा व भाजपा सरकार
की कार्यशैली में कोई खास अन्तर देखने को नहीं मिल रहा है.
तथा कांग्रेस पार्टी के राज में तो यहाँ पीड़ितों की एफआइआर तक भी नहीं दर्ज की जाती थी.
साथ ही उस दौरान मीडिया भी आज की तरह उतना सक्रिय नहीं था.”
मायवती प्रदेश में हालिया दिनों में होने वाली घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमला बोल रही हैं.
इसी कड़ी में उन्होंने आज राज्य की योगी सरकार को सपा और कांग्रेस के साथ खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के दलितों पर होने वाली अत्याचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर योगी और भाजपा को दलित विरोधी बताया था. गौरतलब है कि मायवती से पहले कांग्रेस भी योगी सरकार पर हमला बोल चुकी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sc-rejects-plea-seeking-transfer-of-pm-cares-fund-to-ndrf/