MCD Bypolls: गुजरात में नगर निगम और पंचायती चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए दिल्ली अभी भी दूर की कौड़ी नजर आ रही है. दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का दबदबा कायम दिख रहा है. आम आदमी पार्टी ने पांच में से चार वार्ड में जीत दर्ज की है. यहां एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली लेकिन भाजपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. MCD Bypolls
त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग वार्ड, रोहिणी-C और कल्याणपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. जबकि पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विजयी हुए हैं. MCD Bypolls
यह भी पढ़ें: सेक्स सीडी मामला में कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकोहोली ने दिया इस्तीफा
दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए इस उपचुनाव को अगले साल 2022 में होने वाले एमसीडी चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. नगर निगम के पांच वार्ड के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव हुए थे. इनमें 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. MCD Bypolls
कौन कहां से जीता
इन पांच वार्ड में से चार आप के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि भाजपा के पार्षद थे. पूर्वोत्तर दिल्ली के चौहान बांगर से कांग्रेस को जीत मिली है. यहां कांग्रेस बड़े अंतर से जीती है. कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज की है. रोहिणी-सी वार्ड से आप प्रत्याशी रामचंद्र ने 2985 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं, शालीमार बाग में भी आप प्रत्याशी सुनीता मिश्रा 2706 वोट से जीतीं हैं. MCD Bypolls
सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.
बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी
— Manish Sisodia (@msisodia) March 3, 2021
आम आदमी पार्टी की जीत की जानकारी देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई. बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी.