Gujarat Exclusive > राजनीति > MCD चुनाव पर मचा बवाल, केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेताओं का पलटवार

MCD चुनाव पर मचा बवाल, केजरीवाल के बयान पर भाजपा नेताओं का पलटवार

0
354

दिल्ली: 9 तारीख को दिल्ली चुनाव आयोग ने एक प्रेस इनविटेशन भेजा कि आज शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. लेकिन अचानक से राज्य आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानूनी रूप से जांच किया जाना बाकी है. हम अभी एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे. आयोग के इस फैसले के बाद बवाल मच गया है.

MCD को लेकर दिल्ली CM के बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पलटवार करते हुए कहा कि 2012 में जब ये चुनकर आए थे तो इन्होंने वादा किया था कि जब ये चुने जाएंगे तो ये लोकल बॉडी को बज़ट का 20% हिस्सा देंगे. लेकिन 7-8% हिस्सा जो नगर निगम को दिया जा रहा है उसमें भी ग़फ़लत की जा रही है.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं केजरीवाल जी से पूछना चाहता हूं कि क्या नगर निगम के बिना कोई शहर जिंदा रह सकता है, जो नगर निगम को खत्म करने की, उनकी ताकत हटाने की प्रक्रिया उन्होंने शुरू कर रखी है.

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस आम आदमी पार्टी को गोवा में मात्र 6 प्रतिशत वोट मिला. उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पांच में से चार राज्य हारने के बाद आम आदमी पार्टी की लहर है. यह काफी हास्यास्पद है कि जिस AAP पार्टी को उत्तर प्रदेश में नोटा से भी कम वोट मिला. जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-akhilesh-advice-evm-probe/