Gujarat Exclusive > देश-विदेश > MCD एकीकरण बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास, शाह ने आप पर लगाया गंभीर आरोप

MCD एकीकरण बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास, शाह ने आप पर लगाया गंभीर आरोप

0
390

नई दिल्ली: राज्यसभा ने ध्वनि मत से दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया. राज्यसभा में एमसीडी एकीकरण बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि वह एमसीडी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जिस प्रकार का सौतेला व्यवहार आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीनों निगमों के साथ किया है उसके कारण ये(दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक, 2022) बिल लेकर आना पड़ा है. हमसे दुश्मनी हो सकती है लेकिन दिल्ली की जनता से क्या दुश्मनी है?

राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि मैं प्रस्ताव करता हूं कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 का संशोधन करने के लिए विधेयक पर लोकसभा द्वारा पारित रूप में विचार किया जाए. ये बिल फेडरल स्ट्रक्चर पर किसी भी दृष्टि से कोई आघात नहीं करता. जो लोग सत्ता में हैं और हर रोज हाय-तौबा करते हैं उन्हें चुनाव लड़ते वक्त ये देख लेना चाहिए कि लड़ने के बाद कितने अधिकार मिलेंगे. अगर अधिकार से सं​तुष्टि नहीं है तो नहीं लड़ना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-338/