Gujarat Exclusive > गुजरात > ‘मैं अंदर से एक महिला हूं, मैं लड़कियों के हॉस्टल में रहना चाहता हूं, लड़कों के नहीं…’

‘मैं अंदर से एक महिला हूं, मैं लड़कियों के हॉस्टल में रहना चाहता हूं, लड़कों के नहीं…’

0
201

अहमदाबाद: अहमदाबाद की एक ट्रांस महिला का मामला चर्चा में आ गया है. एक मेडिकल कॉलेज के छात्र ने कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर कहा, “मैं अंदर से एक महिला हूं, इसलिए मैं लड़कियों के छात्रावास में रहना चाहता हूं, लड़कों के लिए नहीं.” छात्र ने अपना मेडिकल रिपोर्ट भी डीन के हवाले किया है, जिसमें जेंडर डिस्फोरिया होने का बताया गया है.

सूत्रों के मुताबिक यह मामला अहमदाबाद के बहुचर्चित मेडिकल कॉलेज का है. छात्र द्वारा डीन को लिखे गए पत्र से हड़कंप मच गया है. मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने मांग की कि उसे गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट किया जाए. वह शारीरिक रूप से एक महिला है, जिसके लिए उसके पास सबूत भी है, इसलिए उनको गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया जाए. छात्र ने पत्र में कहा कि उसे जेंडर डिस्फोरिया है. छात्र ने डीन को अपना मेडिकल रिपोर्ट भी सौंप दिया है. इसमें लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी करवाने का भी उल्लेख है.

छात्र की चिट्ठी अचानक चर्चा में आ गई है. हालांकि पता चला है कि मेडिकल कॉलेज पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार पंद्रह दिन पहले छात्र ने डीन को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया था. बावजूद इसके इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-helmet-seatbelt-campaign/