Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के मेडिकल, डेंटल छात्र 4 किस्तों में भर सकेंगे फीस

गुजरात के मेडिकल, डेंटल छात्र 4 किस्तों में भर सकेंगे फीस

0
471
  • 515 सरकारी कॉलेजों में होगी व्यवस्था
  • 35,151 छात्रों को होगा फायदा
  • 30 सितंबर होगी पहली किस्त की समय सीमा

राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच गुजरात सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि जुलाई में होने वाले मेडिकल डेंटल और पैरामेडिकल छात्रों के सेमेस्टर फीस का भुगतान चार किस्तों में किया जा सकता है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कोरोना के कारण राज्य में पड़े आर्थिक प्रभाव के बीच इससे छात्रों को कुछ राहत मिलेगी.

इस कदम से राज्य भर के 515 सरकारी, सरकारी अनुदान प्राप्त और स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को लाभ मिलेगा.
इससे राज्य भर के 35,151 छात्रों को फायदा होगा.
इनमें होम्योपैथी और आयुर्वेदिक के छात्र भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! सूरत में संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या

किस-किस मेडिकल कॉलेज को होगा फायदा

राज्य के 6 सरकारी मेडिकल कॉलेजों, 8 GMERS मेडिकल कॉलेजों, 3 नगर निगम द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों और 11 स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेजों में सेमेस्टर फीस के लिए किस्त प्रणाली की पेशकश की जाएगी.

कुल मिलाकर इसमें 28 मेडिकल कॉलेज के 5,360 छात्रों के अलावा 13 डेंटल कॉलेजों के 1,255 डेंटल छात्र शामिल हैं.
पटेल ने कहा कि फीस का भुगतान सितंबर से शुरू होने वाली चार किस्तों में किया जा सकता है.
प्रत्येक चार किश्तों में फीस का 25% भुगतान किया जा सकेगा.

पहली किस्त की समय सीमा 30 सितंबर है.
सितंबर अंत से दिसंबर के आखिर तक चार किस्तों में से प्रत्येक के भुगतान करने की अंतिम नियत तारीख होगी.
सरकार ने कहा है कि जो छात्र एक बार में फीस का भुगतान कर सकते हैं, वे इसका पूरा भुगतान कर सकते हैं.

गुजरात में कोरोना का असर

गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य में आर्थिक मंदी की स्थिति है.
उद्योग जगत ठप्प पड़े हैं. कुछ कारखाने चल भी रहे हैं तो वह सीमित संख्या के साथ चल रहे हैं.

अभी भी राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

आलम ये है कि गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-covid-case-touches-90k/