Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मेरठ एसपी का असली चेहरा कैमरे में कैद, प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की चेतावनी

मेरठ एसपी का असली चेहरा कैमरे में कैद, प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की चेतावनी

0
919

उत्तर प्रदेश में मेरठ का एसपी इलाके के लोगों को पाकिस्तान जाने की चेतावनी देता हुआ कैमरे में पकड़ा गया है. मेरठ में 20 दिसम्बर को सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान चार लोगों मारे गए. वीडियो घटना के दौरान का ही बताया जा रहा है. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह मुस्लिम प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की चेतावनी के साथ ही साथ धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एसपी अखिलेश एन सिंह ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि ‘कहां जाओगे इस गली को ठीक कर दूंगा.’वीडियो लिसाड़ी गेट के पास का है. इतना कहने के बाद सिंह पास खड़े तीन लोगों की ओर मुड़े और कहने लगे कि ‘ये जो काली-पीली पट्टी बांधे हुए हैं इनसे कह दो पाकिस्तान चले जाओ…खाओगे यहां का, गाओगे कहीं ओर का… ये गली मुझे याद हो गई है. और जब मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंच जाता हूं.’

अधिकारी के आस-पास खड़े अन्य पुलिस जवानों ने भी लोगों को चेतावनी दी. उनमें से एक जवान ने कहा, ‘अगर कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे… हर एक-एक आदमी को जेल में बंद करूंगा.’

मामला तूल पकड़ने के बाद मामले को लेकर सफाई देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि वहां असमाजिक तत्व पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे. हम इलाके में ये देखने गए थे कि कौन लोग ये नारे लगा रहे थे. जब हम पुलिस बल के साथ पहुंचे तो ये लोग भाग खड़े हुए. हमें पता चला कि ये कुछ 3-4 लोग थे जो ये मुद्दा बनाना चाहते थे. हमने वहां इलाके के लोगों से बात की. लेकिन वीडियों में अखिलेश सिंह की सफाई से बिल्कुल अलग तस्वीर नजर आ रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि योगी सरकार प्रदर्शनकारियों से मुआवजा वसूलने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है तो फिर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी?