Gujarat Exclusive > राजनीति > श्रीनगर में NIA की छापेमारी पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, जांच एजेंसी को बताया भाजपा की पालतू

श्रीनगर में NIA की छापेमारी पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, जांच एजेंसी को बताया भाजपा की पालतू

0
419

श्रीनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और ग्रेटर कश्मीर के दफ्तर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी को अंजाम दिया.

एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान भी टीम के साथ मौजूद रहे.

जम्मू-कश्मीर में एनआईए की छापेमारी पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सख्त नाराजगी का इजहार किया है.

NIA की छापेमारी पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने एनआईए की छापेमारी को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाया है.

इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा “एनआईए ने श्रीनगर में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और ग्रेटर कश्मीर कार्यालय पर छापामारी की.

यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असंतोष पर भारत सरकार के दोषपूर्ण कार्रवाई का एक और उदाहरण है.

अफसोस की बात है कि एनआईए उन लोगों को डराने और धमकाने के लिए भाजपा की पालतू एजेंसी बन गई है, जो लाइन में लगने से इनकार करते हैं.”

 

बीते दिनों तिरंगा को लेकर दिया था विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता, वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, “जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस (तिरंगा) झंडे को भी उठा लेंगे. मगर जब तक हमारा अपना झंडा, जिसे डाकुओं ने डाके में ले लिया है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे.

वो झंडा हमारे आईन का हिस्सा है, हमारा झंडा तो ये है. उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है.”

महबूबा ने पीएम मोदी पर बोला हमला

महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान कहा कि आज बिहार में वोट बैंक के लिए पीएम मोदी को अनुच्छेद 370 का सहारा लेना पड़ रहा है. हम आर्थिक स्तर पर बांग्लादेश से पीछे चले गए हैं.

जब वे चीजों पर विफल होते हैं तो वे कश्मीर और 370 जैसे मुद्दों को उठाते हैं. वास्तविक मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक वह (केंद्र सरकार) हमारे हक (370) को वापस नहीं करते हैं, तब तक मुझे कोई भी चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/srinagar-bjp-tiranga-yatra-news/