Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा: कांग्रेस प्रदेश महासचिव कीर्ति सिंह झाला ने दिया इस्तीफा, टिकट वितरण का आरोप

मेहसाणा: कांग्रेस प्रदेश महासचिव कीर्ति सिंह झाला ने दिया इस्तीफा, टिकट वितरण का आरोप

0
877

मेहसाणा: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां अपनी चरमसीमा पर है. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले भाजपा-कांग्रेस सहित पार्टियों में जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मेहसाणा में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कीर्ति सिंह झाला ने इस्तीफा दे दिया है. Mehsana Congress state general secretary resigns

कीर्ति सिंह झाला पर टिकट वितरण का आरोप लगा था.

10 लाख रुपया लेकर मेंडेट बदलने का आरोप Mehsana Congress state general secretary resigns

स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मेहसाणा कांग्रेस में विद्रोह शुरू हो गया है. मेहसाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कीर्ति सिंह झाला ने टिकट वितरण का आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया है.

मेंडेट देने में अनियमितता और लापरवाही के बाद कीर्ति सिंह झाला को नोटिस जारी किया गया था. Mehsana Congress state general secretary resigns

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी कर कहा था कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.

पार्टी ने झाला को दिया था नोटिस  Mehsana Congress state general secretary resigns

प्रदेश कांग्रेस महासचिव कीर्ति सिंह झाला ने बहुचराजी विधायक बलदेव जी ठाकोर पर आरोप लगाए था कि बलदेव ठाकोर भाजपा के कुछ नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस को खत्म करने का प्लान बना रहे हैं.

इतना ही नहीं झाला ने ठाकोर पर भाजपा के साथ मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया था. Mehsana Congress state general secretary resigns

मेहसाणा जिला में स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद हुआ था. जिसके बाद कुछ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया था.

उसके बाद प्रदेश कांग्रेस डैमेज कंट्रोल के लिए प्रदेश महासचिव वंदना पटेल को मेहसाणा रवाना किया था. वंदना पटेल ने असंतुष्ट कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया था.

इस पूरे मामले में महासचिव कीर्ति सिंह को जिम्मेदार पाया गया था. Mehsana Congress state general secretary resigns

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarati-folk-song-singer-kinjal-dave/