Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा में गुब्बारा बेच रही मूक-बधिर महिला से गैंगरेप, 4 आरोपी फरार

मेहसाणा में गुब्बारा बेच रही मूक-बधिर महिला से गैंगरेप, 4 आरोपी फरार

0
360

मेहसाणा में एक मूक-बधिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. घटना मेहसाणा के उंझा में गुब्बारे बेचने वाली एक महिला के साथ गैंगरेप कर 4 आरोपी फरार हो गए. गुब्बारे बेच रहे पिता को इसकी सूचना 5 साल के उसके बच्चे ने दी. जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

मेहसाणा में उंझा के पास एक मूक-बधिर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. गुब्बारे बेचने वाले मजदूर की पत्नी के साथ घटना हुई है. गुब्बारे बेच रहे पिता को इसकी सूचना उसके 5 साल के बच्चे ने दी. मासूम बच्चे ने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी मां की पिटाई की है. इसकी जानकारी लगते ही पति जब झोपड़ी में पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर सामूहिक दुष्कर्म किया. जब वह मौके पर पहुंचा तो 4 आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए.

धमकी के चलते परिवार राजस्थान लौट गया और राजस्थान पहुंचकर महिला थाने में नंबर जीरो के तहत शिकायत दर्ज कराई. जीरो नंबर पर दर्ज शिकायत मेहसाणा एसपी कार्यालय में पहुंची उसके बाद इसकी शिकायत उंझा थाने में की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-hostel-schoolgirl-bathroom-newborn-baby-thrown/