मेहसाणा: आज हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं बावजूद इसके संकीर्ण मानसिक की वजह से बेटी और बेटे में फर्क रखा जा रहा है. Mehsana parents daughter murder
लड़के और लड़कियों की संख्या में भारी अंतर होने की वजह से केंद्र और राज्य सरकारें “बेटी बचाओ” अभियान चल रही हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोगों की सोच में बदलाव नहीं आया.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुजरात के मेहसाणा जिले से जहां एक मात-पिता ने अपने ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया.
गुजरात के मेहसाणा से सामने आई चौंकाने वाली खबर Mehsana parents daughter murder
मिल रही जानकारी के अनुसार कडी तालुका के करणनगर रोड पर मौजूद राजभूमी के फ्लैट में रहने वाले एक परिवार में एक 4 साल की बेटी है. Mehsana parents daughter murder
हालांकि परिवार बेटी की उम्मीद लगाकर बैठा था. लेकिन दूसरी बार भी बेटी की जन्म होने से उसके माता-पिता ने मासूम लड़की की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
मेहसाणा जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है.
दूसरी बेटी की जन्म पर परिवार ने गला घोंटकर कर दी हत्या Mehsana parents daughter murder
इतना ही नहीं, परिवार ने फूल जैसी बेटी को जान से मारने के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हुए बच्ची की स्वाभाविक होने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर दिया.
हालांकि अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्ची की गर्दन पर चोट का निशान देखा और पुलिस को सूचना दे दी.
जिसके बाद पैनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया है. डिप्टी पुलिस अधिकारी खुद इस मामले में शिकायतकर्ता बने हैं. Mehsana parents daughter murder
फिलहाल मामले की जांच मृतक बेटी की मां रिनाबेन, पिता हार्दिकभाई, दादा उपेंद्रभाई और दादी नितेन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-airport-corona-test/