Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा: MBA पास युवक बन गया चोर, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

मेहसाणा: MBA पास युवक बन गया चोर, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

0
497

मेहसाणा: मेहसाणा एलसीबी ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एमबीएस पास युवक सिर्फ अपने मौज-शौख को पूरा करने के लिए एक ऐसा रास्ता अपना जिसकी वजह से आज वह जेल की हवा खा रहा है. मेहसाणा एलसीबी पुलिस ने एमबीए पास बेरोजगार युवक को गिरफ्तार किया है. युवक अहमदाबाद के एसजी हाईवे से 3 बुलेट बाइक उठाकर ठिकाने लगा दिया था.

मेहसाणा एलसीबी पुलिस ने एमबीए पास बेरोजगार युवक को गिरफ्तार कर तीनों बुलेट बाइक को कब्जे में कर लिया है. सुरेंद्रनगर के दसाडा तालुका के धामा गांव के एक युवक अशोक ठाकोर को पुलिस ने कडी के बालासर कैनाल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 2.70 लाख रुपये की तीन बुलेट भी बरामद की हैं. आरोपी युवक यूट्यूब से ताला तोड़ने की कला सीखने के बाद 2019 में अहमदाबाद के सरखेज थाना क्षेत्र में केटीएम बाइक चोरी करते हुए पकड़ा गया था.

फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने युवक के पास से नंबर प्लेट GJ27 Df 0547, GJ UV 2898 और Gj01 LU5708 वाली बुलेट बाइक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-effect-petrol-diesel-prices-stable/