Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा में वीकेंड लॉकडाउन, कोरोना की वजह से व्यापारी एसोसिएशन ने लिया फैसला

मेहसाणा में वीकेंड लॉकडाउन, कोरोना की वजह से व्यापारी एसोसिएशन ने लिया फैसला

0
1296

मेहसाणा: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने 20 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज की जा रही है.

ऐसे में लोग अब खुद कोरोना की चैन तोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं. राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान नहीं किया है.

लेकिन मेहसाणा में व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को स्वैच्छि लॉकडाउन का ऐलान किया है. Mehsana Weekend Lockdown

अगले दो दिन मेहसाणा बंद Mehsana Weekend Lockdown

मिल रही जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करने के लिए शहर के टाउन हॉल में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी. Mehsana Weekend Lockdown

जिसमें वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

व्यापारियों ने किया स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला Mehsana Weekend Lockdown

इसके अलावा व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर फैसला लिया है कि सोमवार से 31 अप्रैल तक शाम 6 बजे तक शहर के बाजारों को खुला रखने का फैसला किया है.

इस फैसले के तहत अगले आदेश तक सोमवार से शाम 6 बजे के बाद दुकानें बंद रहेंगी. जबकि मेहसाणा में लगने वाली गुजरी बाजार भी रविवार को बंद रहेगा.

इस बैठक में मेहसाणा पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ ही साथ विभिन्न व्यापार संघ और अन्य मंत्री उपस्थित रहे. Mehsana Weekend Lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morbi-cm-rupani-meeting/