भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत के हवाले किया जा सकता है. एंटीगा एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने ने कहा कि पड़ोसी देश डोमिनिका से चोकसी को सीधे भारत को सौंपने के लिए कहा है. डोमिनिका के लिए ऐसा करना आसाना होगा. क्योंकि चोकसी के पास डोनिमिका में एंटीगा एंड बारबुडा जैसे अधिकार नहीं है. Mehul Choksi Antiga PM big statement
भागने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया भगोड़ा मेहुल Mehul Choksi Antiga PM big statement
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के साथ करोड़ों रुपया धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी कुछ दिन पहले एंटीगा में गायब हो गया था. चोकसी को क्यूबा भागने की कोशिश के दौरान डेमिनिका से पकड़ा गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने डोमिनिका के अधिकारियों को चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.
भारत को सौंपा जाएगा मेहुल चोकसी Mehul Choksi Antiga PM big statement
पहले जानकारी सामने आ रही थी कि भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की कस्टडी में है. एटीगुआ पुलिस डोमिनिका पुलिस के संपर्क में है और जल्द ही चोकसी को एंटीगुआ अथॉरिटी को सौंपने की प्रक्रिया चल सकती है. लेकिन इस बीच एंटीगा एंड बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउने का बड़ा बयान सामने आया है उनके अनुसार उसे भारत लौटाने की जरूरत है जहां वह अपने खिलाफ लगे आपराधिक आरोपों का सामना कर सके. Mehul Choksi Antiga PM big statement
गौरतलब है कि चोकसी 2018 में भारत से फरार होने से पहले ही 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. Mehul Choksi Antiga PM big statement
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aspergillosis-infection-risk/