पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के साथ करोड़ों रुपया धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा आरोपी कारोबारी मेहुल चोकसी कुछ दिन पहले एंटीगुआ में गायब हो गया था. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि वह क्यूबा भागने की कोशिश के दौरान डेमिनिका से पकड़ा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह बोट की मदद से डोमिनिका पहुंचा था. गायब होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. Mehul Choksi caught
भागने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया चोकसी Mehul Choksi caught
एंटीगुआ की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल भगोड़ा आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की कस्टडी में है. जबकि एटीगुआ पुलिस डोमिनिका पुलिस के संपर्क में है. जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि चोकसी को एंटीगुआ अथॉरिटी को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. Mehul Choksi caught
2018 में घोटाला कर भारत से फरार हुआ था मेहुल चोकसी Mehul Choksi caught
गौरतलब है कि चोकसी 2018 में भारत से फरार होने से पहले ही 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
चुनावी मुद्दा भी बन चुका है Mehul Choksi caught
कांग्रेस जहां प्रधानमंत्री मोदी को अनिल अंबानी, विजय माल्या और मेहुल चौकसी जैसे चोरों का हमदर्द बताया. वहीं भाजपा का कहना है कि मेहुल चोकसी पंजाब नैशनल बैंक फ्रॉड केस में मुख्य आरोपी है. राजीव गांधी फाउंडेशन को कई लाख रुपये मेहुल चौकसी से मिले हैं. नवीराज एस्टेट्स ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर- 676400 से 10 लाख रुपये डोनेट किए थे. Mehul Choksi caught