Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चुनाव हारने के बाद ट्रंप को लग सकता है दोहरा झटका, पत्नी मेलेनिया देंगी तलाक?

चुनाव हारने के बाद ट्रंप को लग सकता है दोहरा झटका, पत्नी मेलेनिया देंगी तलाक?

0
646

अमेरिका में बीते दिनों आयोजित होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जो वाइडेन ने जबरदस्त झटका दिया है.

लेकिन उससे बड़ा झटका ट्रंप को जल्द लग सकता है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार उनकी पत्नी मेलेनिया जल्द तलाक दे सकती हैं.

मेलेनिया व्हाइट हाउस से बाहर निकलते ही ट्रंप से अपना 15 साल के पुराने शादी के बंधन को तोड़ सकती है. Melania Divorce News

अमेरिका मीडिया ने मेलेनिया के तलाक का किया दावा Melania Divorce News

लंदन के टैबलॉयट डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलेनिया इसलिए फिलहाल ट्रंप को तलाक नहीं दे रही क्योंकि अगर वह ऐसा करती हैं तो ट्रंप उन्हे सजा दिलाने के लिए रास्ता निकाल सकते हैं.

मेलेनिया की सलाहकार ने तो यहा तक दावा किया कि व्‍हाइट हाउस में ट्रंप दंपत्ति का बेडरूम भी अलग-अलग था.

इतना ही नहीं उनके दावा के मुताबकि उनकी शादी एक सौदा थी.

ट्रंप की जीत से रो पड़ी थी मेलेनिया

संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला मेलेनिया ट्रंप के एक दोस्त ने दावा किया कि 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर वह रो पड़ीं थी.

क्योंकि उन्हे उम्मीद ही नहीं थी कि वह कामयाबी हासिल कर पाएंगे. दरअसल उनको न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन जाना था लेकिन उनके बेटे की पढ़ाई चल रही थी इसलिए उन्हें पांच महीने का इंतजार करना पड़ा था.

सब कुछ अच्छा चलने का दंपत्ति कर रहा है दावा Melania Divorce News

व्हाइट हाउस छोड़ते ही तलाक की चर्चा के बीच मेलेनिया अक्सर दावा करती रही हैं कि उनका पति के साथ अच्छा रिश्ता चल रहा है.

लेकिन कई बार सार्वजनिक रूप से देखने को मिला है कि उनके रिश्तों में ठंडापन नजर आ रहा है.

इस बीच एक और जानकारी सामने आ रही है कि वह मेलेनिया के साथ भी पूर्व पत्नी मारला मेपल्स की तरह समझौता करने की कोशिश कर रहे है.

इस समझौते के तहत वह ट्रंप से जुड़ी कोई पुस्तक को प्रकाशित नहीं करा सकती ना ही इंटरव्यू दे सकती हैं.

चुनाव में मिली ट्रंप को करारी शिकस्त Melania Divorce News

अमेरिक में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद से दोनों दल की ओर से जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.

मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी पार्टी और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो वाइडेन पर चुनाव में ‘चोरी’ करने का गंभीर आरोप लगाया है.

जहां एक तरफ जो वाइडेन और कमला हैरिस चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद आगे की तैयारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने एक बार फिर ट्वीट कर जो वाइडेन पर हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा “हम मानते हैं कि ये लोग चोर हैं. शहर का बड़ा तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुका है. यह चोरी का चुनाव था.” Melania Divorce News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dr-vivek-murthy-news/