Gujarat Exclusive > गुजरात > मौसम विभाग का पूर्वानुमान गुजरात में अगले 3 दिनों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान गुजरात में अगले 3 दिनों में हो सकती है भारी बारिश

0
1575

गांधीनगर: राज्य के कई जिलों में पिछले दो दिनों से मेघराज बरस रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद और गांधीनगर में बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. बारिश से पहले होने वाली भयंकर गर्मी से अहमदाबाद के लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने आज अहमदाबाद और गांधीनगर के आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है.

गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हो गया है. जिसकी वजह से अगले 3 से 4 दिनों गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अहमदाबाद और गांधीनगर में भी आज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.

अगर राज्य में होने वाली वर्षा के आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 98 तहसीलों में बारिश होने की जानकारी प्राप्त हो रही है. जिसमें सबसे ज्यादा सौराष्ट्र के कोडिनार में 6 इंच लख्तर जाफराबाद में साढ़े तीन इंच व्यारा, तलाला और डभोई में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-4-july/