Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात मौसम विभाग का बड़ा पूर्वानुमान, इन दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

गुजरात मौसम विभाग का बड़ा पूर्वानुमान, इन दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

0
416

गांधीनगर: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में गुजरात में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ रही है. हालांकि गुजरात में उत्तरायण के बाद मौसम में कई तरह से बदलाव आया है. कुछ दिन ठंड रही तो कुछ दिन सुबह बादल छाए रहे. कुछ दिन अहमदाबाद में धुंध छाया रहा था.

गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से ठंड में कमी आई है. कुछ लोगों ने रात में घरों में पंखा भी शुरू कर दिया है. ठंड कम होने के साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसके साथ उत्तर-पूर्व से सर्द हवाएं भी चलेंगी. यह भी भविष्यवाणी की गई है कि राज्य के कुछ हिस्सों में लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ेगा. जिसकी वजह से ठंड फिर से अपना रौद्र रूप दिखाएगी.

महज एक दिन में न्यूनतम तापमान 16 से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोग ठंड का एहसास कर रहे हैं. आपको बता दें कि वातावरण में बार-बार हो रहे बदलाव से लोग कई तरह की बीमारियों से भी संक्रमित हो रहे हैं. इस मिले जुले वातावरण की वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को एक के बाद एक सर्दी-खांसी हो रही है. बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-congress-leader-black-magic/