अहमदाबाद: गुजरात में लंबे विराम के बाद एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दी है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक पूरे राज्य में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद राज्य में बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में वेलमार्क लो प्रेशर सक्रिय होने की वजह से मध्यम और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसके मुताबिक अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी से अतिभारी बारिश होगी. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 3 दिन बाद बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है.
राज्य में बारिश ने जुलाई महीने में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 50 साल में पहली बार इस बार जुलाई में सबसे ज्यादा 24 इंच बारिश हुई. जिसमें कच्छ में 117 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 82 फीसदी और सौराष्ट्र में 62 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. जबकि उत्तर गुजरात में सबसे कम 57 फीसदी बारिश हुई है. राज्य में सीजन की 70 फीसदी बारिश हो चुकी है. 86 तालुकों में 20 से 40 इंच बारिश हुई है, जबकि राज्य के 31 तालुकों में 40 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
गुजरात के 55 बांधों में 90 फीसदी से ज्यादा पानी आ चुका है. गुजरात के 6 बांधों में 80 से 90 फीसदी पानी भरा हुआ है. जबकि 17 बांधों में 70 से 80 फीसदी पानी आ चुका है. लेकिन अभी भी गुजरात के 128 बांधों में 70 फीसदी से भी कम पानी है. वहीं नर्मदा बांध का जलस्तर 130.86 मीटर तक पहुंच गया है. सरदार सरोवर बांध में 74.19 फीसदी, मध्य गुजरात के 17 बांधों में 44.29 फीसदी, दक्षिण गुजरात के 13 बांधों में 71.81 फीसदी, कच्छ के 20 बांधों में 70.39 फीसदी, सौराष्ट्र के 141 बांधों में 55.29 फीसदी, राज्य के 207 बांध में 64.83 फीसदी पानी जमा हो चुका है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-former-home-minister-arrested/