Gujarat Exclusive > राजनीति > केरल में बीजेपी ने ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को बनाया मुख्यमंत्री उम्मीदवार

केरल में बीजेपी ने ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को बनाया मुख्यमंत्री उम्मीदवार

0
475

Metro Man: हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन केरल में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. प्रदेश भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने इस बात का ऐलान किया है कि श्रीधरन राज्य में पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे. इससे पहले मेट्रो मैन ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की इच्छा जताई थी. Metro Man

इससे पहले इस साल मार्च-अप्रैल में होने जा रहे केरल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की राज्य यूनिट ने बुधवार को 16 सदस्यीय राज्य चुनाव समिति का गठन किया था, जिसमें ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन भी शामिल हैं. Metro Man

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 205 रनों पर समेटा

मेट्रो मैन के नाम से लोकप्रिय 88 वर्षीय श्रीधरन की छवि एक बेदाग नौकरशाह की रही है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले ई श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ कर कहा था कि मोदी देश के सबसे योग्य लीडर्स में से एक हैं और उनके हाथ में देश का भविष्य बेहतर हो सकता है. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था, “बीजेपी में जाने का फ़ैसला एक दिन में नहीं किया है, मैं राज्य के लिए काम करना चाहता हूं, इसलिए बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. केरल सरकार के मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंसी भी अब मैं बंद कर दूंगा.” Metro Man

दिल्ली मेट्रो के कारण मशहूर

ई श्रीधरन दिल्ली मेट्रो समेत पहले फ्रैट कॉरिडोर को समय से पहले दौड़ाने के मामले में ख्याति बटौर चुके हैं. ई श्रीधरन को साल 2001 में पद्म श्री और साल 2008 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. Metro Man

फ्रांस सरकार भी ई श्रीधरन को साल 2005 में अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुकी है,. यहीं नहीं अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैग्जीन ने इन्हें एशिया हीरो का टाइटल भी दिया था. ई श्रीधरन को दिल्ली के विकास के प्रतीक के रूप में देखा जाता है जिन्होंने दिल्ली मेट्रो को नई बुलंदियों तक पहुंचाया. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता मेट्रो की संरचना भी तैयार की थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें