Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात से प्रवासी मजदूर घर जाने को बेचैन, अब तक 21 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

गुजरात से प्रवासी मजदूर घर जाने को बेचैन, अब तक 21 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

0
3196

अहमदाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में गुजरात में फंसे प्रवासी मजदूर अब धीरे-धीरे अपने वतन लौट रहे हैं. जिसके लिए प्रवासी मजदूर सरकार की दिशा निर्देशों का पालन कर पास हासिल करने के लिए संबंधित जिला कलक्टर कार्यालयों में पंजीकरण कराने लगे हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक गुजरात में अब तक करीब 21 लाख प्रवासी मजदूरों ने अपनी वतन वापसी के लिए पंजीकरण कराया है. इनमें सबसे ज्यादा 5.46 लाख उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर हैं. इसके बाद बिहार के 3.83 लाख मजदूरों ने, ओडिशा के 3.46 लाख, मध्य प्रदेश के 2.96 लाख तथा राजस्थान के 1.91 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने पंजीकरण कराया है. इनमें 25 राज्यों के प्रवासी मजदूर शामिल हैं.

गुजरात में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच तथा दक्षिण गुजरात के औद्योगिक शहरों में काम कर अपना जीवनयापन करते हैं. इसके अलावा नेपाल के भी 11 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों ने पंजीकरण कराया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये आंकड़े अभी और बढ़ेंगे क्योंकि फिलहाल इन प्रवासी मजदूरों की ओर से पंजीकरण कराना जारी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-workers-stranded-on-mp-border-neither-administering-help-nor-getting-food-and-water/