Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को लगा बड़ा झटका, ओडिशा, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेन हुई बंद

सूरत से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को लगा बड़ा झटका, ओडिशा, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेन हुई बंद

0
12537

एक सप्ताह पहले जब ओडिशा, बिहार और झारखंड के लिए ट्रेन शुरू हुई लाखों प्रवासी श्रमिकों को लगा कि शायद उनकी समस्या अब समाप्त हो गयी, लेकिन गुरूवार को प्रशासन ने ओडिशा बिहार और झारखंड की ट्रेन रोककर लाखों श्रमिकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिर्फ़ यूपी के लिए पाँच ट्रेनें दौड़ेगी अन्य राज्यों के लिए ट्रेन रवाना नहीं की जाएगी. इस बारे में सूरत कलेक्टर धवल पटेल ने बताया कि ओडिशा सरकार ने ट्रेनों के मंज़ूरी रद्द कर दी है इसलिए तुरंत उड़ीसा जाने वाली तमाम ट्रेन रद्द कर दी गई है. जबतक नया ऑर्डर नहीं आएगा तब तक ट्रेन नहीं चलायी जाएंगी.

दरअसल कोर्ट ने कहा है कि जिन लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होगा उन्हें ही ओडिशा भेजा जा सकता है. इसलिए ओडिशा के लिए मंज़ूरी नहीं दी गई है. इसके अलावा बिहार और झारखंड की भी मंज़ूरी नहीं दी गई. उल्लेखनीय है कि ओडिशा के लाखों श्रमिक सूरत में रहते हैं. ओडिशा की ट्रेन शुरू होने के बाद इनमें और उम्मीद की किरण जागी थी. शहर में बसने वाले लाखों लोगों ने ओडिशा जाने के लिए मंज़ूरी माँगी थी.

उल्लेखनीय है कि सूरत से अब तक दस हजार से अधिक ओडिशावासी श्रमिक वतन लौट चुके हैं. सूरत से लौटने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. सूरत में भी इनका स्क्रीनिंग करके ट्रेन में बिठाया जा रहा है. इसके बावजूद ऑडिशा में पहुँचे 25 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. बताया जा रहा है कि गंजाम जिला को रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है. वहाँ के लोगों का आरोप है कि सूरत में जांच अच्छे से नहीं की गई. इस कारण वहां भी कोरोना का भय फैल गया है. जबकि ओडिशा बिहार और झारखंड के ट्रेन बंद कर दी गई .

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/civil-hospitals-gross-negligence-policemen-who-went-to-take-corona-report-got-strange-answer/