Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात से लौटा प्रवासी मजदूर, नौकरी जाने पर बेच दी 4 महीने की मासूम बच्ची

गुजरात से लौटा प्रवासी मजदूर, नौकरी जाने पर बेच दी 4 महीने की मासूम बच्ची

0
4946

कोरोना पर काबू पाने के लिए लागू की गई तालाबंदी की वजह से अगर सबसे ज्यादा कोई वर्ग परेशान हुआ है तो उसमें सबसे पहला नाम आता है प्रवासी मजदूरों का. लाताबंदी के उस दौर में प्रवासी मजदूरों के सामने सबसे पहली दिक्कत नौकरी की और दूसरी दिक्कत घर पहुंचने की थी. काम-काज बंद होने के बाद मजदूर बेरेजगार हो गए और उसके बाद शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का घर वापसी को लेकर पैदल यात्रा. आज भी कई प्रवासी मजदूर तालाबंदी में होने वाली आर्थिक परेशानी का खामिया भुगत रहे हैं.

एक ऐसा ही मामला सामने आया है पूर्वोत्तर राज्य असम से जहां का एक प्रवासी मजदूर गुजरात में नौकरी करता था. लेकिन तालाबंदी की वजह से उसकी नौकरी चली गई. इस दौरान संघर्षों का सामने करते हुए वह घर तो पहुंचा लेकिन उसकी परेशानियां घर पहुंचने के बाद भी खत्म नहीं हुई. जिसकी वजह से उसने परिवार का भरण पोषण को लेकर ऐसा कदम उठाया जिसकी वजह से बेटी और पिता का रिश्ता शर्मसार हो गया. उसने अपने मासूम 4 माह की बेटी को बेच दिया.

यह भी पढ़े: पूर्व DGP चितरंजन सिंह 4 मजूदरों के मौत की जिम्मेदार चिरीपाल ग्रूप की विशाल कंपनी में निदेशक

मिल रही जानकारी के अनुसार असम के कोकराझार के तोंतुला मंदारिया गांव में रहने वाला दीपक ब्रह्मा तालाबंदी से पहले गुजरात में मजदूरी करता था. लेकिन उसकी नौकरी चली गई घर पहुंचने के बाद उसके सामने परिवार का भरण पोषण करना एक चुनौती बन गई जिसके बाद उसने अपनी 4 महीने की बच्ची को 45 हजार रुपये में बेच दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्ची को बचाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम बच्ची को बेचने वाले दीपक ब्रह्मा के परिवार का कहना है कि आर्थिक तंगी से परेशान उनके सामने बच्ची को बेचने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं था. मामला सामने आने के बाद गांववालों की मदद से पुलिस और स्थानिक एनजीओ ने बच्ची को बचा लिया और मासूम बच्ची की माता-पिता के साथ ही साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आने की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/madhya-pradesh-minister-arvind-bhadauria-in-the-grip-of-corona-did-not-show-symptoms/