Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मिल्खा सिंह का निधन: PM मोदी सहित कई दिग्गज हस्तियों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

मिल्खा सिंह का निधन: PM मोदी सहित कई दिग्गज हस्तियों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

0
832

भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. कोरोना की चपेट में आने के बाद बीते एक माह से उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार रात 11:30 बजे अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना की चपेट में आने के बाद पद्मश्री मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खेल की दुनिया में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई क्षेत्र के दिग्गजों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. Milkha Singh passed away

राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिल्खा सिंह के निधन पर ट्वीट कर लिखा “स्पोर्टिंग आइकन मिल्खा सिंह के निधन से मेरा दिल दुख से भर गया है. उनके संघर्षों की कहानी और उनके चरित्र की ताकत भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार के सदस्यों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

पीएम बोले, उनके निधन से बेहद दुखी  Milkha Singh passed away

धावक मिल्खा सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख का इजहार किया किया है. मोदी ने ट्वीट कर लिखा “श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया, जिसने देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया और अनगिनत भारतीयों के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया था. उनके प्रेरक व्यक्तित्व ने उन्हे लाखों लोगों का प्रिय बना दिया था. उनके निधन से आहत हूं.” Milkha Singh passed away

CM योगी ने किया दुख का इजहार Milkha Singh passed away

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मिल्खा सिंह के निधन पर अफसोस का इजहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “सुविख्यात धावक, ‘पद्मश्री’ से सम्मानित ‘फ्लाइंग सिख’ श्री मिल्खा सिंह जी का निधन खेल जगत की अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”

नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर लिखा “करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, पद्म श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. फ़्लायिंग सिख की कहानी हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति.” Milkha Singh passed away

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-43/