Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे का दावा- धूप लेने से दूर हो जाता है हर प्रकार का संक्रमण

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे का दावा- धूप लेने से दूर हो जाता है हर प्रकार का संक्रमण

0
906

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में खबर आई थी कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस का असर खत्म हो सकता है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि सुबह 11 बजे से 2 बजे तक धूप लेने से सभी प्रकार के संक्रमण दूर होते हैं और सेहत भी तंदुरुस्त रहती है.

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के आतंक पर अश्विनी चौबे ने कहा, किसी भी तरह से घबराने की ज़रूरत नहीं हैं और सरकार की तरफ से उचित कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, मैं सभी से अपील करूंगा कि सुबह 11 बजे से दो बजे तक धूप लें, इससे सभी प्रकार के संक्रमण दूर जाते हैं और शरीर भी स्वस्थ रहता है. उन्होंने कहा, अभी तक 150 लोग में कोरोना वायरस के संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से ज़्यादातर लोग अब स्वस्थ भी होने के करगार पर आ गए हैं. हमारे पास अभी दस लाख टेस्ट किट हैं, हम प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब को अभी तैयार कर रहे हैं. अश्विनी चौबे ने कहा, आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे देश को कोरोना वायरस पर देश को संबोधित करेंगे.

अश्विनी चौबे ने कहा, कुछ लोग मास्क और सैनिटाइजर की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के समान की कोई कमी नहीं है. सरकार की तरफ से सभी प्राइवेट दफ्तरों को कहा गया है कि वे अपने ज्यादातर स्टाफ को घर से काम करने के आदेश दें.

मालूम हो कि देश मे कोरोना वायरस देश में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 172 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोरोना का देश में सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र और केरल में देखने को मिला है जबकि राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ilo-warns-of-rising-corona-outbreak-jobs-to-25-million-people/