Gujarat Exclusive > यूथ > ‘मिर्ज़ापुर 2′ का टीजर,’कालिन भैया’ पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर

‘मिर्ज़ापुर 2′ का टीजर,’कालिन भैया’ पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर

0
682

अमेजन प्राइम के वेब शो ‘मिर्जापुर’ के एक साल पूरे होने के मौके पर मिर्जापुर 2 का टीजर रिलीज किया गया है। पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया ने इंस्टाग्राम की दुनिया में अपना डेब्यू भी किया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘सीजन 2 के आने वाले तूफान का अहसास हो रहा है ना?’

पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर की एक साल की सालगिरह पर अपनी उत्सुकता साझा करते हुए लिखा, ‘मिर्जापुर को एक साल हो गया है और यह दमदार साल रहा। मिर्जापुर वह शो है जिसके माध्यम से मुझे दर्शकों से बेशुमार प्यार और प्रशंसा मिली है। यह शो इस कदर आइकॉनिक बन गया है कि मै जहां भी जाता हूं, मुझे प्रशंसक अक्सर कालीन भैया के नाम से संबोधित करते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने शानदार तरीके से शो को प्रस्तुत किया है। अगले सीजन के लिए प्रशंसको के बीच बहुत अधिक उम्मीदें है और मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि यह कब रिलीज होगा। मै भी सीजन दो को लेकर उत्साहित हूं, इसलिए मेरे लिए मिर्जापुर के पहले जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम की शुरूआत कर रहा हूं।’